गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहान के आश्रित गॉव बोदा मे अचानक से एक रेत माफिया की एंट्री हो गई है जो अपने आप को किसी हिटलर से कम नहीं आंक रहा है और तानाशाही पूर्वक जिला प्रशासन जिला कलेक्टर, जिला खनिज अधिकारी सहित राज्य सरकार को खुली चुनौती देते हुए ठेंगा दिखाते हुए डंके की चोट पर पूर्ण रूपेण रेत की अवैध खनन कर राजश्व नुकसान पहुंचा रहा है।आपको बताते चलें कि इस गॉव में शासन प्रशासन स्तर पर किसी तरह से भी रेत खनन की स्वीकृति नहीं हुआ है उसके बावजूद यंहा कोई रेत के बड़े माफिया कुंडली जमाकर बैठा हुआ है जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे हैं लेकिन रेत माफिया का आतंक सातवें आसमान पर है उल्टा ग्रामीणों को विरोध करोगे तो कोपभाजन का शिकार होने की धमकी दिये जा रहे हैं जिससे ग्रामीण जन दहशत के साये में जीवन यापन को मजबूर दिख रहे हैं इसी कारण अभी तक इस अवैध रेत खनन का विरोध की खबर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन तक नहीं पहुंच पाया है लेकिन जैसे ही प्रेस क्लब अध्यक्ष लवन के मीडिया कर्मियों को लगा उन्होंने मामले को सबसे पहले जिला खनिज अधिकारी सहित जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने का सार्थक पहल किये हैं।जिस पर जिला प्रशासन के कान खड़े हुए हैं और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन लवन के मीडिया कर्मियों को दिये गए हैं।आपको एक सच्चाई यह भी बताना जरूरी है कि लगातार ग्राम पंचायत मोहान सुर्खियों में रहा है कि बारिश के पानी के कटाव से गॉव डुबान की ओर बढ़ता रहा है जिसके लिए राज्य सरकार ने सार्थक पहल कर बचाव के लिए नई नई तकनीकों को अमल लाने की जानकारी देश प्रदेश को मिलते रहा है।कटाव से गांव को बचाने ग्रामीण जन अनेकों साल से संघर्ष करते आ रहे हैं ऐसे में उनके आश्रित गॉव में रेत की अवैध खनन घोर काले संकट को ग्रामीणों के जानमाल के लिए निमंत्रण देने का काम रेत माफियाओं द्वारा किये जा रहे हैं जिस पर त्वरित डंडा चलाने की मांग लवन के प्रेस क्लब अध्यक्ष गोलू कैवर्त एवं उनके मीडिया कर्मियों साथियों ने जिला प्रशासन से किये गए हैं।कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों एवं मीडिया कर्मियों ने विधिवत आंदोलन की बात कहा है।ज्ञात हो कि उक्त गांव में रेत माफिया आदर्श आचार संहिता सहित कल होने वाले मतदान का भरपूर फायदा रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में चूर हैं, रेत माफिया को पता है कि खनिज विभाग के अधिकारियों सहित जिला का कलेक्टर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में निरंतर सार्थक पहल करते आ रहे हैं ,जिला प्रशासन के इसी लोकसभा चुनावी व्यवस्तता को बोदा के रेत माफिया चांदी काटने में लगा रहे हैं।मामले की जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष गोलू कैवर्त ने जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे के जानकारी में लाने पर कहा कि कल के मतदान की व्यवस्था में व्यस्त हैं मेरे अलावा कलेक्टर साहब की जानकारी में भी डालने की बात कहा।
Comments