गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : मजदूरी करने जिले से बाहर गए श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु वापस लौटने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल. चौहान के मार्गदर्शन में स्वीप अन्तर्गत चलाए जा रहे "घर आ जा संगी" अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस अभियान से जिले से बाहर गए बहुत से श्रमिक परिवार लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता देने वापस लौट रहे हैं। वापस लौटे श्रमिकों को सम्मानित करने शनिवार को नगर भवन बलौदाबाजार में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर श्री चौहान ने श्रमिकों को माला पहनाकर व गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्रमिकों को आमंत्रण पत्र देकर 7 मई को मतदान के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान उन्होंने मतदान शपथ भी दिलाई। अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जनपद सीईओ एम.एल. मंडावी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर के. एल.चौहान के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हेतु स्वीप प्लान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के समस्त जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिव के द्वारा पंचायतों के पलायन पंजी में दर्ज दूसरे प्रदेशों में पलायन किये श्रमिकों को ‘घर आ जा संगी’ अभियान चलाकर शतप्रतिशत मतदान हेत बुलाने के लिए फोन किया गया। परिणामस्वरूप दूसरे प्रान्तों में काम करने गए श्रमिक मतदान के लिए अब सपरिवार लौट रहे हैं।
Comments