(समर कैंप में शामिल सभीl बच्चों को किया गया सम्मान)
राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद/पिथौरा: संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा द्वारा आयोजित प्रतिभा विद्यालय में चल रहे 40 दिवसीय मल्टी टैलेंट समर कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह के साथ धूमधाम से समापन किया गया। ज्ञात हो कि यह समर कैंप बीपीएल परिवार महिलाओं छात्रों के लिए पूर्णता निशुल्क रखा गया था। कैंप में 300 बच्चे शामिल हुए ।समर क्लास के दौरान सभी बच्चों ने डांस कंप्यूटर स्पोकन इंग्लिश ड्राइंग, पेंटिंग, स्केटिंग बाइक में बोलना, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, योग, क्राफ्ट, मूर्ति बनाने की कला एवं कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना सीखा।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया।इस समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रेम साहू एसडीओपी, डॉ मोहित राम चंद्राकर, बलराज नायडू जिला अध्यक्ष पत्रकार संघ, द्वारका पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर संचालिका समर क्लास, श्रीमती प्रमिला सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष कलार समाज,श्रीमती क्षमा गोयल महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती हेमलता सागर निषाद, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, सुरेंद्र सिंह सलूजा शहीद स्मारक समिति,समर कैंप बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।साथ ही बच्चों ने प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई कलाओं का मंच पर प्रर्दशन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमे योग,नृत्य, समूह गान राम थीम पर आयोजित सामूहिक डांस के द्वारा सबको आकर्षित व आनन्दित किया। अन्य गतिविधियों में भी समर क्लास के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।गेम में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।
समर कैंप की डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ गुणात्मक व कलात्मक विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनकी मानसिक व बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।समर कैंप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एसडीओपी प्रेम साहू पिथौरा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सभी को समर कैंप के सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की व्यस्त दिनचर्या से हटकर ज्ञान के साथ आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा विराम लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है। इस प्रकार के समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें दिशा देना है। जिस दिशा संस्कार शिक्षण संस्थान का योगदान अतुलनीय है।समर क्लास के सफल संचालन संतोष गुप्ता साहित्यकार आभार गौरव चंद्राकर पत्रकार द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से पिंटू बेहरा डांस कोरियोग्राफर, उपेंद्र प्रधान कराटे मास्टर ट्रेनर, अनिल पटनायक म्यूजिक शिक्षक, राजा बाबू उपाध्याय , संतोष गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, अभिषेक राजा शुक्ला, संतराम कुर्रे, लोकनाथ खुटे, बद्री प्रसाद दुबे, चंदन पांडे, मनदीप होरा,युवराज चौहान ,विजय गुप्ता पत्रकारों का विशेष योगदान रहा।
Comments