गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान केंद्र क्रमांक 196 ढाबाडीह भाटापारा में आज दिनांक 7 मई 2024 को प्रातः 7:00 से मतदान प्रारंभ हुआ प्राथमिकता क्रम मे दिव्यांग मतदाता 45 वर्षीय प्रेम दास सिंह उम्र द्वारा मतदान किया गया जिसकी बाइक दुर्घटना मे पैर चोट होने के कारण ACL सर्जरी किया गया है जिसके बाद भी मतदान केन्द्र में पहुंच कर मतदान किया एवं सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया*
Comments