गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत तिल्दा फिर एक बार सुर्खियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिख रहा है दरअसल बात फिर वही रेत की अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण की है जहां पहले की तरह रेत के अवैध खनन में चूर रहने वाले मुख्य तस्कर एवं उनके साथियों द्वारा फिर राजश्व नुकसान पहुचाने के साथ साथ गलियों सड़कों को बर्बाद करने में तुले हुए हैं।
इन्हें गांव के कुछ दागी अपराधिक छवि के जनप्रतिनिधियों का सरंक्षण मिल रहा है।विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ साथ मीडिया कर्मियों को धमकाने की फितरत रेत तस्करों के आदत में सुमार है।शायद रेत तस्करों के हौसले बुलंद का एक वजह यह भी है कि खनिज विभाग इन रेत तस्करों पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं किये हैं और दूसरी तरफ कानून का खौफ मानो रेत तस्करों के मन से छूमंतर हो गया है।रेत तस्करों को पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं दिख रहा है, रेत तस्करों को की माने तो ये किसी भी व्यक्ति को मारने पीटने पर उतारु हो जाने की खबर लगातार मिलते रहा है।इसके अलावा रेत तस्करी में लगे तस्कर24 घण्टे रेत की अवैध चोरी में लगा हुआ है।सबसे ज्यादा आतंक महानदी किनारे पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बसा मुख्य रेत तस्कर है जो इन दिनों रात दिन एक कर रेत की अवैध चोरी करने में चूर हो गया है।
रेत की अवैध खनन एक बार फिर धुआंधार चलने का एक वजह चुनाव कार्यों में खनिज विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की व्यस्तता है जिसका पूरा फायदा तिल्दा के रेत तस्कर उठा रहे हैं।कुछ रेत तस्कर रेत का अवैध भण्डारण बरसात में खपाने के लिए अभी से करते हुए दिख रहे हैं और अपने घरों के आसपास एवं गुप्त स्थानों पर करने की जानकारी मीडिया को मिल रहा है।इस मामले पर सरपंच की कार्यशैली सवालों के घेरे में है सरपंच झोलाछाप डॉक्टरी करने में हमेशा बिजी रहने की बात भी सामने आया है।वंही जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने मामले पर कड़ी कार्रवाई की बात कहा है।
Comments