गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव का तृतीय चरण का मतदान मंगलवार 07 मई को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सभी मतदान केंद्रों में उत्साह भरा रहा।जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में कलेक्टर के एल चौहान दिव्यांग मतदाताओं को लेने दिव्यांग रथ में लेकर पोलिंग बूथ पर लाते हुए दिखे।युवाओं, बुजुर्गों सहित महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला ।तहसील लवन अंतर्गत डोंगरा, तिल्दा, डोंगरीडीह, लवन, लाटा, सिरियाडीह, कोयदा सहित जिले के सभी मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान शान्ति पूर्ण तरीके से जारी रहा।ग्राम इलाकों में पलायन के चलते मतदान के प्रतिशत में विधानसभा के अपेक्षा लोकसभा में गिरावट रहा।बहुत सारे मतदाता पलायन क्षेत्रों से एक दिन पहले पहुँच कर अपने मतदान केंद्रों में मतदान कर लोकतंत्र के सहभागी बने।तिल्दा में दो मतदान केंद्रों में महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ सुबह से लगा रहा।चुनाव व्यवस्था प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव धनेश साहू का योगदान सराहनीय रहा।मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित पानी सहित पंडाल की व्यवस्था कराए गए थे।सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती रहा।सचिव के साथ ड्यूटी में सुरेंद्र बंजारे, कोटवार अमृतलाल चौहान, सहित पीठासीन अधिकारियो पूरी निष्ठा के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए।तिल्दा में दोनों मतदान केंद्रों को मिलाकर 18सौ से ऊपर मतदाताओं की संख्या सूची में शामिल रहा जंहा निर्धारित समय अवधि तक संभावित 13 सौ मतदाताओं का मतदान होने के आसार रहा।
Comments