श
कवर्धा :जिले के विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम कुण्डा-सैन्हाभाट मार्ग में संचालित देशी-विदेशी शराब दुकान के संचालन से किसी प्रकार का कोई मार्ग अवरूद्ध नहीं हो रहा है और न ही आवागमन बाधित हो रहा है। उक्त बातें जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने जारी बयान में कहीं। उन्होने कहा कि ग्राम कुण्डा-सैन्हाभाट मार्ग में देशी-विदेशी शराब दुकान का संचालन 5 जनवरी 2020 से निरंतर किया जा रहा है लेकिन आज पर्यंत दुकान के संचालन से सामने से गुजरने वाले मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित होने की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। विभाग द्वारा इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि दुकान में भीड़ होने की स्थिति में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से हो और मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों अथवा राहगीरों की किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी कोई शिकायत सामने आती भी है तो विभाग इसे गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए इसका समाधान करेगा।
Comments