दुर्ग : छत्तीसगहर की सात लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण में मतदान हुआ। प्रदेश की हाईप्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट पर भी आज मतदान किया गया। लगों ने बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिंसा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर भी निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार मतदान देकर लौट रहे एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है। यहां मतदान कर वापस लौट रहे बुजुर्ग को एक वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस टीम ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की जांच में जुट गई है।
Comments