यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है। बता दें कि 27 अप्रैल से 07 मई 2024 तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित ASBC एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पूनम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

बता दें कि महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जोन मुख्यालय, बिलासपुर के अकाउंट विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले भी पूनम कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में देश और भारतीय रेलवे का परचम लहरा चुकी हैं। इसके साथ ही बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन और उपलब्धि पर महाप्रबंधक ने शुभकामनाएं दी हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments