विजय साहू लवन : कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत तिल्दा में निजी मोबाईल कम्पनी का टॉवर एनओसी प्राप्त भूमि पर लगने के बजाय सरकार भूमि पर लगने का मामला प्रकाश में लगातार छाया हुआ है आखिर मोबाइल कम्पनी से मुआवजा किसको मिलेगा क्या पंचायत से जमीन की पट्टा दिखाकर एनओसी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को जो अपने भूमि पर मोबाईल टॉवर लगवाने का दावा जगह जगह करते आ रहा है जबकि गॉव वाले की माने तो मोबाईल टॉवर एनओसी पट्टे वाली भूमि पर न लगकर सरकारी भूमि पर लगे होने की जानकारी मीडिया कर्मियों को प्राप्त हो रहा है।
इस हिसाब से यदि निजी मोबाईल कम्पनी का टॉवर सरकारी भूमि में लगी हो तो जो भी कम्पनी का मुआवजा मिले वह सरकारी खजाने में हर महीने जाने की वकालत ग्रामीणों एवं मीडिया कर्मियों ने किये हैं।वहीं मोबाईल कम्पनी टॉवर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित शासन प्रशासन को स्वयं का भूमि बताकर सरकारी भूमि पर टॉवर लगवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग तेज हो चुकी है।जिस पर ग्रामीणों में भूतपूर्व सरपंच खोलबाहरा कैवर्त, महेंद्र कैवर्त ,मीडिया कर्मियों में धनकुमार औधेलिया,रूपेश जोशी सहित आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया सहित तमाम लोगों ने किये गए हैं।इस मामले पर सचिव धनेश साहू ने बताया कि मामले का सीमांकन पटवारी से करवाकर वास्तविक स्थिति को जानने का प्रयास करने की बात कहा है।तहसीलदार निवेश कुरेटि ने बताया कि सोमवार 13 मई को ग्राम पंचायत को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा एवं उस व्यक्ति के नाम से भी नोटिस जारी होगा जिन्होंने अपनी जगह के नाम पर मोबाइल टॉवर लगवाया है।
Comments