रायपुर : राज्य कर जीएसटी विभाग ,वृत 08 ,रायपुर सिविल लाइंस कार्यालय द्वारा पंडरी के कपड़ा व्यवसाई के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 11.5.24 को होटल राजमहल, गेट न 2,कपड़ा मार्केट,रायपुर में शाम 5 बजे रखा गया ,जिसमे उपायुक्त श्रीमती अंजू कुमार,राज्य कर सहायक आयुक्त श्री टीकम गुनेंद्र एवम श्री अरविंद पांडेय,राज्य कर अधिकारी श्री प्रभाकर उपाध्याय,राज्य कर निरीक्षक श्री निशांत तिवारी द्वारा व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी समस्या,पंजीयन,अतिरिक्त व्यवसाय स्थान को जीएसटी में जोड़ना,गोडाउन संबंधी बात,एवम जीएसटी से संबंधित विभिन्न नोटिस का समय पूर्वक जवाब देना इत्यादि के बारे में चर्चा की गई,एवम कपड़ा मार्केट,महालक्ष्मी मार्केट,न्यू क्लॉथ मार्केट,आईजीवीपी,के व्यापारियों की भी समस्त समस्या सुनी गई एवम मदद का आश्वासन दिया गया, इस ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापारी को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने एवम उनके व्यापार को करने में सरल सुगम माध्यम देने की बात कही गई,समस्त अधिकारी द्वारा अपने अपने मोबाइल नंबर साजा किए गए जिससे की कोई भी समस्या होने पर जानकारी ली जा सके एवम अधिकारियों द्वारा इस तरह की मीटिंग माह में एक शुक्रवार को लिया जाएगा,जिससे की जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा सके।सम्पूर्ण मीटिंग में रायपुर थोक व्यापारी संघ पंडित के अध्यक्ष-श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा,महासचिव-श्री गौतम बरड़िया,कोषाध्यक्ष-श्री मनोज इसवानी, श्री सरल मोदी-उपाध्यक्ष, श्री मूलचंद खत्री-उपाध्यक्ष, श्री जयरामदास बजाज सचिव श्री शेखर बँका सचिव की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Comments