संजय जांगड़े बलौदाबाजार हेड : कसडोल विधानसभा के पुलिस थाना एवं तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में एक व्यक्ति ने निजी मोबाईल कम्पनी टॉवर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुमराह करते हुए स्वयं के भूमि बताकर सरकारी भूमि में टॉवर लगवाने का मामला विगत सफ्ताह भर से सुर्खियों में छाया हुआ है,इसके अलावा उक्त मामला विभिन्न अखबारों के प्रमुख हेडलाइन्स बना हुआ है।जिससे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के भी होश उड़ा दिया है।ग्राम जनप्रतिनिधियों ने तिल्दा के किसी व्यक्ति को एनओसी इस उद्देश्य से दिया गया है कि उन्होंने ग्राम पंचायत से मोबाईल टॉवर लगवाने के लिए 2एकड़ पट्टे वाली जमीन को आधार बनाकर एनओसी की मांग किये थे जिस पर एनओसी ग्राम पंचायत से सहज उस व्यक्ति को मिल गया, सबसे हैरान करने वाली रिपोर्ट का पता उस वक़्त चला जब मीडिया में आना प्रारंभ हुआ कि एनओसी जगह के बदले सरकारी भूमि पर लगी टॉवर का मुआवजा किसी व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर डकारने की बात लगातार प्रकाश में आया तब ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की नींद खुली और ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार से शिकायत की बात कहा है।आपको बता दें कि ग़ुमराह करने वाले व्यक्ति इतना शातिर और चालाक है कि शासन प्रशासन ,ग्राम पंचायत सहित मोबाईल टॉवर कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धोखे में रखकर सरकारी भूमि को अपनी निजी भूमि बताकर गुपचुप तरीके से टॉवर लगवाकर हर महीने किराए एवं कम्पनी से मिलने वाली मुआवजा राशि नियत गड़ाए बैठा था यदि मीडिया ने मामले को प्रकाश में नहीं लाता तो निश्चित ही वह व्यक्ति अपनी मंसूबों पर शत प्रतिशत सफल हो जाता।मीडिया कर्मियों की सराहनीय एवं जनहितैषी पहल की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए ग्रामीणों ने निजी भूमि एनओसी पट्टे वाली भूमि के आड़ में सरकारी भूमि पर टॉवर लगवाकर सरकार एवं ग्राम पंचायत के विरुद्ध धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सहित कानूनी शिकंजा कसने की मांग तहसीलदार एवं जिला प्रशासन से किये गए हैं।साथ ही साथ टॉवर का राजश्व एवं मुआवजा सरकार के खाते में हर महीने जाने चाहिए की मांग कर धोखधड़ी करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग किये गए हैं।मोबाइल कम्पनी के टॉवर से खतरनाक तरंगों का प्रवाह होता है जिससे कई गंभीर रोगों का कारक भी सम्भव है जिसको देखते हुए गॉव वालो ने आबादी से दूर स्थापित करने की भी मांग किये गए हैं।
इस मामले पर ग्राम पंचायत सचिव धनेश साहू ने कहा कि टॉवर के लिए एनओसी नारायण घृतलहरे को जारी हुआ है उनके द्वारा ग्राम पंचायत को गुमराह किया गया है तो पंचायत स्तर पर नारायण घृतलहरे के खिलाफ आवेदन पुलिस थाना लवन, तहसीलदार लवन एवं जिला कलेक्टर के नाम सौपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।तहसीलदार निवेश कुरेटि लवन ने मीडिया कर्मियों के चर्चा पर कहा कि सोमवार को ग्राम पंचायत एवं मोबाईल टॉवर लगवाने वाले व्यक्ति से नोटिस जारी कर जवाब तलब करेंगे, जवाबी सन्तुष्टि नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगा।
Comments