रुपेश जोशी कसडोल : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के खास मौके पर आदया हॉस्पिटल कसडोल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाए गए। नर्स डे फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्मृति की प्रतीक है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग का संस्थापक माना जाता है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नर्सों के योगदान को उजागर करने के लिए हर साल 12 मई को यह दिन मनाया जाता है। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुऐ, आद्या हॉस्पिटल कसडोल में नर्सों में उत्साहवर्धन के लिए केक कटिंग के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपहार वितरण किया गया , कार्यक्रम का आयोजन आद्या हॉस्पिटल कसडोल मे डॉ. आर. एस. जोशी, डॉ. सुरेंद्र दिव्याकर, डॉ. नीता दिव्याकार, द्वार कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे , हॉस्पिटल मेट्रन श्रीमती सावित्री साहू, प्रेम साहू , उद्धव साहू , चंद्रा घृतलहरे, वंदना सिस्टर, प्रिया सिस्टर, विमला कैवर्त्य, श्रीमती पूजा डहरिया, ट्विंकल पटेल, माधुरी साहू, मनीषा, सविता, पुष्पा सहित सभी लोगों की उपस्थिति रहा।
Comments