गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख बलौदाबाजार : बलौदाबाजार से इस वक़्त की बड़ी खबर कसडोल विधानसभा के पुलिस थाना एवं तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में एनओसी लेकर निजी भूमि पर मोबाईल टॉवर लगवाने के स्थान पर सरकारी भूमि पर टॉवर लगवाने वाले व्यक्ति सहित पंचायत की संलिप्तता की सच्चाई पर पहुँचने के लिए सोमवार 13 मार्च को तहसीलदार लवन ने नायाब तहसीलदार को निर्देश देते हुए जांच के आदेश रिपोर्ट बनाने के लिए पटवारी की जांच पंचनामा रिपोर्ट के लिए किये तलब।जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट के लिए लवन हल्का के पटवारी मोहन लाल सिन्हा को बनाया जांच स्थल विवेचना अधिकारी।लगातार अखबार का सुर्खियों में छाया रहा ,अखबार के कटिंग को आधार बनाकर जिला प्रशासन, एवं तहसीलदार ने लिया एक्शन।गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत तिल्दा के सचिव धनेश साहू ने मीडिया को फोन पर चर्चा के दौरान बताया था कि तिल्दा निवासी नारायण घृतलहरे ने अपने निजी भूमि पट्टे वाली2एकड़ के भूमि पर एयरटेल निजी मोबाइल कम्पनी का टॉवर लगवाने के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी की मांग किये थे पट्टे भूमि के आधार पर एनओसी पंचायत से दिया गया है अब नारायण घृतलहरे मोबाईल टॉवर अपने निजी पट्टे वाली भूमि पर लगाया है या नहीं यह तो राजश्व अमला के जांच से पुष्टि होने की बात कहा था।
अब आपको आगे बताते चलें कि मोबाइल टॉवर लगवाने वाले कम्पनी किसी भी व्यक्ति के निजी भूमि पर लगवाता है तो उसे नगद मुआवजा सहित हर महीने किराये भी प्रदान करता है इसके अलावा उस परिवार के व्यक्तियों के लिए मोबाईल सुविधाओं में राहत दिया भी जाने की खबर सूत्रों से प्राप्त हो रहा है।व्यक्ति स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी व्यक्ति द्वारा मोबाईल कम्पनी एवं शासन प्रशासन को धोखे में रखकर घटना को अंजाम देना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।जिसके लिए ग्रामीणों ने धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग मीडिया के माध्यम से प्रशासन से किये गए हैं।यह भी सच्चाई है कि इस मामले को लगातार लवन के निष्पक्ष बेदाग ईमानदार छवि के मीडिया कर्मियों ने लगातार उठाया है जिसके चलते अंततः प्रशासन को जांच कार्रवाई का आदेश देना ही पड़ा।तहसीलदार निवेश कुरेटि ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि कार्रवाई का आदेश जारी हो गया है जांच के बाद उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई करेंगे।
Comments