कर्तव्य निष्ठ थाना प्रभारी केसर पराग के पदस्थापना के बाद से लवन क्षेत्र में अपराध में भारी गिरावट, अपराधियों में दहशत

कर्तव्य निष्ठ थाना प्रभारी केसर पराग के पदस्थापना के बाद से लवन क्षेत्र में अपराध में भारी गिरावट, अपराधियों में दहशत

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा के पुलिस थाना लवन में जब से प्रभारी के रूप में कर्तब्य निष्ठ  निष्पक्ष बेदाग छवि के थानेदार के रूप में केसर पराग  बंजारा का पदस्थापना हुआ है तब से लवन क्षेत्र में अपराध में भारी गिरावट आई है।थानेदार श्री बंजारा के पदस्थापना से लवन थाना का कायाकल्प बदल गया है ।व्यवस्था में सुधार देखकर पीड़ितों को बहुत राहत मिल रहा है।इसके अलावा थाना परिसर में वृक्षारोपण का सराहनीय कदम श्री बंजारा के आने के बाद दिखाई दिया है।केसर पराग  थानेदार के नाम से अपराध जगत से जुड़े हुए लोगों में खौफ का माहौल है, शराब, गांजा ,जुआ सट्टा, मारपीट, चाकूबाजी सहित अशांति उत्पन्न करने वाले माहौल में भारी गिरावट अब तक देखने को मिला है।आपको बताते चलें कि श्री बंजारा के आने के बाद से जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता में प्रसन्नता का माहौल है।थानेदार के न्याय संगत कार्यवाही से पीड़ितों में हमेशा संतुष्टि का माहौल है।श्री बंजारा के निष्पक्ष बेदाग कार्यशैली से हर वर्ग प्रभावित है।

आइए जानते हैं उनके बारे में आमजनों ,मीडिया कर्मियों, सरपंचो, जनप्रतिनिधियों ने क्या कुछ कहा है, एक सकारात्मक रिपोर्ट पर एक नजर ,,,, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने थानेदार की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके आने से लवन में अपराध लगभग नहीं के बराबर है जो खुशी की बात है।हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष  ने कहा साहब बहुत अच्छे हैं,सभी की फरियाद निष्पक्ष तरीके से सुनते हैं कि जानकारी है।भुनेश्वर सिंह डहरिया जिलाध्यक्ष यूथ विंग आम आदमी पार्टी बलौदाबाजार ने कहा कि थाना प्रभारी से कुछ कुछ मामलों में मुलाकात हुआ है बेदाग छवि के हैं, ऐसे थानेदार ही लवन के लिए उपयुक्त है।सरपंच प्रतिनिधि चंगोरी धनसाय कैवर्त ने कहा कि केसर पराग के आने बाद से चंगोरी सहित लवन क्षेत्रों में अपराध में गिरावट है।सरपंच प्रतिनिधि बलराम कैवर्त बाजार भाटा ने कहा कि क्षेत्र में बहुत बढ़िया अमन चैन का माहौल है।अजय ताम्रकार कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव ने कहा कि थाना प्रभारी केसर पराग के आने के बाद से लवन में दो नम्बरियों में हड़कंप मचा हुआ है।ग्रामीणों में तिल्दा से खोलबहरा कैवर्त पूर्व सरपंच ने कहा कि थाना प्रभारी का स्वभाव बहुत अच्छा है।हेमंत साहू सरपंच कोयदा ने कहा कि साहब बहुत सुलझे हुए थानेदार है सभी पहलुओं को समझकर निष्पक्ष कार्यवाही करते हैं।

डोंगरा से भाजपा नेता शिव वर्मा, धनीराम औधे लिया ने भी कहा कि थानेदार हो तो केसर पराग जैसा।वरिष्ठ भाजपा नेता पवन साहू ने बताया कि केसर पराग थाना प्रभारी के नाम से ही शराब सहित अपराधी किश्म के लोगों में भय का वातावरण है।प्रेस क्लब लवन के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार सिंघम ने भी थानेदार का तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा सही खबर बताने पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करते आ रहे हैं ,जो उनके निष्पक्ष ता का प्रमाण है।विजय गोयल जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ भाजपा बलौदाबाजार ने कहा कि थाना प्रभारी श्री बंजारा के एक्शन मूड से शराब कोचियों में जबरदस्त हड़कंप है।व्यापारियों में  पारस ताम्रकार,संजय काले, संजय साहू, राजकुमार साहू  ,योगेश कुमार साहू,मनोज पाण्डेय,टेकराज साहू ,सहित आसपास गॉव के हजारों ग्रामीणों ने थानेदार केसर पराग के कार्यशैली की खुलकर तारीफ किये हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments