बीआईओपी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहानीय

बीआईओपी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहानीय

 

किरन्दुल  : सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिनांक 13 मई को शैक्षणिक सत्र 2023-24 का कक्षा दसवीं तथा बारहवीं का परीक्षा  परिणाम घोषित किया गया।बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किरंदुल एनएमडीसी परियोजना विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।कक्षा दसवीं में डी चैतन्य रेड्डी प्रथम (68.60%),कु. वर्षा ठाकुर द्वितीय (65.40%) एवं अम्बर तिग्गा - तृतीया (63.60%) स्थान पर रहे।इसी तरह कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय में समीर गायकवाड़ प्रथम (73.60%),सुप्रिया बिस्वास द्वितीय (71.60%) एवं कविता वेंजामी तृतीय (68.40%) इसी तरह वाणिज्य संकाय में शिरीन बानो प्रथम (69.60%),बिट्टू मिश्रा द्वितीय (67.40%) एवं आकाश समददार तृतीय (62.20%) क्रमशः कला संकाय में प्रज्ञा वैदे प्रथम (85.80%),ऐलन जोसफ प्रसाद द्वितीय (78.80%) एवं रोहित राय तृतीय (78.00%) स्थान पर रहे।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ नाईक मुख्य महाप्रबंधक,किरंदुल काम्प्लेक्स एवं मनोनीत अध्यक्ष बी के माधव, विभागाध्यक्ष (कार्मिक) की ओर से छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments