कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, इस जिले से दो आरोपियों को दबोचा

कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, इस जिले से दो आरोपियों को दबोचा

बिलासपुरः  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में बिलासपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को पुलिस ने शहर के पाराघाट टोल प्लाजा के पास से पकड़ा है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अब तक पुलिस ने 7 संदेही हिरासत में ले चुकी है। भिलाई के सेक्टर 6 और 9 में भी सायबर सेल दुर्ग के साथ मिलकर नारायणपुर पुलिस ने दबिश दी थी, जिसमें संजीव सिंह सैमुअल और राजीव रंजन समेत 3 लोग हिरासत में लिए गए है।

बता दें कि सोमवार को नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई थी। विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मालक परिवहन संघ के सचिव पद पर पदस्थ थे। जिस दौरान विक्रम पर हमला हुआ उस दौरान इलाके में बिजली गुल थी। बिजली हमलावरों ने गुल की थी या किसी फाल्ट के कारण गई थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि जिस तरह से हत्या हुई है, उसे सुपारी किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments