रांचीः झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम पर ईडी की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सहयोग न करने पर मंत्री आलमगीर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। टेंडर घोटाले में ईडी ने हाल ही में आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने समेत 6 लोकेशन पर रेड हुई थी। इस रेड में ईडी ने करीब 37 करोड़ रुपये बरामद किए थे, जिसमें नौकर जहांगीर आलम के घर से करीब साढ़े 35 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। इसके बाद संजीव लाल व उनके नौकर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि मंत्री आलमगीर आलम की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
बता दें कि 70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में थी, जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। यह विभाग में कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा था।
Comments