पीएम मोदी ने घाटकोपर में किया रोड शो, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस रहे मौजूद

पीएम मोदी ने घाटकोपर में किया रोड शो, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाटकोपर में रोड शो खत्म हो गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने PM का स्वागत किया. प्रधानमंत्री के कैंपेनिंग व्हीकल पर उनके साथ महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. करीब 2.5 किलोमीटर लंबे जुलूस के दौरान प्रधानमंत्री लगातार लोगों का अभिवादन करते नजर आए.

बता दें इस क्षेत्र में आने वाले भांडुप, घाटकोपर, विक्रोली और कांजुरमार्ग को शिवसैनिकों का पुराना गढ़ माना जाता है. लेकिन इस इलाके में गुजरातियों समेत प्रवासियों की भी बड़ी संख्या है.

20 मई को MMR की सभी सीटों पर वोटिंग

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 34 पर अब तक वोटिंग हो चुकी है. 20 मई को पाचंवे चरण में बची हुई 14 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें MMR (मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन) की 10 सीटें भी शामिल हैं.

धुले, डिंडौरी, नाशिक समेत MMR की कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये सीट हैं चर्चा में

मुंबई उत्तर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में हैं. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे सुरक्षित सीटों में से एक से लड़ रहे गोयल का मुकाबला एक्टर और अब राजनेता भूषण पाटिल से है. 2019 के चुनाव में यहां से BJP के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को 4.65 लाख वोट से हराया था.

वहीं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पब्लिक प्रोसेक्यूटर उज्जवल निकम मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से है. 2019 में BJP की पूनम महाजन ने यहां से कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1.30 लाख वोटों से हराया था.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments