हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि और तिज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है। ऐसे में बात करें प्रदोष व्रत की तो हिंदू धर्म में इसका खास महत्व होता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भक्त भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार सोम प्रदोष व्रत 20 मई 2024 दिन सोमवार को रखा जाएगा। सोमवार के दिन ही ये शुभ तिथि पड़ने की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश होता है और पुण्य प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उपाय जरूर करें।
सोम प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय
Comments