सजग संस्था द्वारा महासमुंद जिला के कौंडिया गांव में संविधान घरेलू हिंसा शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अभियान चलाया गया

सजग संस्था द्वारा महासमुंद जिला के कौंडिया गांव में संविधान घरेलू हिंसा शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अभियान चलाया गया

 

 राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद  : ग्राम पंचायत पिलवा पाली मैं सजग संस्था के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संविधान के 6मौलिक अधिकार और शिक्षा स्वास्थ्य महिला हिंसा समानता और समता के आधार पर सजग संस्था द्वारा पिथोरा ब्लाक के 25गांव में यूथ क्लब बनाया गया है उसमे से पिलवा पाली के यूथ बच्चों ने भारतीय संविधान से मिले 6मौलिक अधिकार अनुच्छेद 12 से 35 जो बच्चों ने बताया और महिला हिंसा शिक्षा स्वास्थ्य के बारे में यूथ क्लब के बच्चों ने बताया की सजग संस्था मैं जुड़ने से पहले कई यूथ लडके नशे मैं चूर रहते थे गलत राह पर चलते थे जब से जुड़े हैं तब से अपना अधिकार को जानें और कानून के बारे में अब गांव में कोई समस्या होने पर यूथ लोग सामने आते हैं और बाल विवाह के लिए भी रैली निकाली गई थी यूथ बच्चों का कहना है कि जहा हिस्सा शोषण और अत्याचार होगी वहा वहा यूथ क्लब आवाज़ उठाएंगी हम डर कर नही डट कर सामना करेंगे  सजग संस्था के डायरेक्टर माशु, समीर जी, सुदर्शन मुन्ना, मंजू परसराम, चंद्रिका शामिल थे 
 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments