परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बीजापुर की पीडिया मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ सामान्य आदिवासी ग्रामीणों की जान जाने का आरोप पुलिस बल पर लग रहा है इस मुठभेड़ की सच्चाई जानने के लिए कांग्रेस ने एक जांच कमेटी बनाई जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शामिल रहे। इस बीच जांच दल को पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने जगह-जगह बैरिकेट लगाकर पीडिया गांव की ओर जाने से रोकने का प्रयास किया।
वहीं जांच दल पीडिया गांव पहुंची वह घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों व घटना के चश्मदीदों और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। वहीं विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप जाएगी। और विडंबना यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं ही आदिवासी वर्ग से आते हैं इसके बावजूद भी आज आदिवासी सुरक्षित नहीं है ऐसी घटना की जांच उच्च न्यायालय से कराई जानी चाहिए ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी प्रदेश की सरकार की है आदिवासियों को न्याय मिलने तक कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को लगातार लड़ती रहेगी साथ ही ऐसी घटनाओं से आदिवासियों की जीवन शैली और संस्कृति पर भी विपरीतार पड़ रहा है जो एक गंभीर विषय है।
Comments