CM केजरीवाल का बड़ा बयान,4 जून को भाजपा की जीत के बाद उद्धव ठाकरे समेत ये दिग्गज जाएंगे जेल

CM केजरीवाल का बड़ा बयान,4 जून को भाजपा की जीत के बाद उद्धव ठाकरे समेत ये दिग्गज जाएंगे जेल

 मुंबई :  INDIA गठबंधन की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने नियम बनाया कि भाजपा में जो नेता 75 साल का हो जाएगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा। अगले साल प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे तो जाहिर तौर पर वे रिटायर हो जाएंगे। जब मैंने सबसे पहले ये कहा तो भाजपा के सभी नेता कहने लगे कि प्रधानमंत्री मोदी रिटायर नहीं होंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं बोला। वे रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ को 2 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा। वे अब (यूपी) मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और जब मैंने ऐसा कहा तो कोई भी भाजपा नेता योगी जी के समर्थन में नहीं आया और किसी ने नहीं कहा कि उन्हें नहीं हटाया जाएगा। अगर भाजपा 4 जून को जीत गई तो सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी जेल में होंगे।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments