मनेन्द्रगढ़ का चीरघर हुआ जर्जर,बैठने की नहीं कोई व्यवस्था,मृतक के परिजन होते हैं परेशान...

मनेन्द्रगढ़ का चीरघर हुआ जर्जर,बैठने की नहीं कोई व्यवस्था,मृतक के परिजन होते हैं परेशान...

मनेन्द्रगढ़ :  जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में जर्जर चीरघर और वहां किसी प्रकार की सुविधा न होने के कारण मृतक के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर स्थानीय निवासियों के द्वारा यहाँ के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से कई बार एक सेड निर्माण कराने की मांग की गई मगर आज तक किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आलम यह है कि जिस किसी के परिवार के व्यक्ति का दुर्घटना या अन्य ऐसी मौत होती है जिसमे पोस्टमार्टम आवश्यक होता है. ऐसी स्थिति में वहां जाने वाले परिजनों को तपती धूप हो,ठण्ड हो या फिर बरसात का मौसम हो लोगो को खुले आसमान में खड़े रहना पड़ता है. या फिर वहां की झाड़ियों में शरण लेना पड़ता है।

चोरों ने चीरघर का दरवाजा खिड़की तक कर दिया पार

वहीँ जो जर्जर नुमा चीरघर है उसमें भी लगे दरवाजे और खिड़की को चोरों ने चोरी कर ली है. जिससे चीरघर के भीतर हो रही कार्यवाही को अनचाहे लोग भी देख लेते हैं। इस परेशानी को देखते हुवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ के कुछ डॉक्टर स्टाफ ने यहाँ अपने खर्चे से अस्थाई सेड लगवाने की कोशिश की मगर सेड निर्माण होने से पहले ही वहां लगे लोहे को चोर गिरोह ने चोरी कर लिया. अब देखना होगा की शासन प्रशासन की नजर इस परेशानी पर कब पड़ती है ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments