पुलिस-नक्सली मुठभेड़  01  हार्ड कोर ईनामी माओवादी ढेर व हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सली सामाग्री बरामद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़  01  हार्ड कोर ईनामी माओवादी ढेर व हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सली सामाग्री बरामद

 

सुकमा : जिला सुकमा में  चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना एर्राबोर, पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत कोंटा एरिया कमेटी के इंचार्ज/सचिव वेट्टी मंगडू, एरिया कमांड इन चीप हितेश, मिलिशिया कमांड इन चीप सोड़ी गजेन्द्र, सोड़ी मंजूला, दुर्रो कोसी, दुधी  हूंगा  व अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 17-18.05.2024 की रात्रि में थाना पोलपल्ली से जिला बल की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम अरलमपल्ली, बंजारापारा, पालामड़गू, तोलनाई, टेटराई व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दिनांक 18.05.2024 के प्रातः लगभग 06ः30 बजे ग्राम बंजारापारा के जंगल और नाला के मध्य सषस्त्र नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधंुध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया,  दोनोें  ओर से लगभग 20-25 मिनट तक फायरिंग चली। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर मुठभेड़ स्थल से 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष व शव के पास 01 नग भरमार बंदुक, 01 नग नक्सली पिट्ठू, 01 नग स्टील टिफिन बम, 05 नग डेटोनेटर, 03 नग जिलेटिन रॉड, 01 नग साबुन बम, 02 नग कोर्डेक्स वायर, 01 जोड़ी काली वर्दी, 01 नग बेल्ट, 01 गन टी शर्ट, लाल कपड़ा 01 जोड़ी, 01 नग त्रिपाल, नक्सल साहित्य, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्रियॉ बरामद की गई।
  
मुठभेड़ मे मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी

 आत्मसमर्पित नक्सलियों के माध्यम से दुधी हुंगा पिता दुधी जोगा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा जो नक्सल संगठन में कोंटा एरिया कमेटी अन्तर्गत अरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर (ईनामी 1,00,000   /-छ0ग0 शासन द्वारा एवं 10,000/- पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा) के रूप मे किया गया। जो लंबे समय से नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments