किरंदुल : प्रवेश कुमार जोशी द्वारा जर्जर किरंदुल बस स्टैंड की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, जिला प्रशासन ने नया बस स्टैंड बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। श्री जोशी ने 3 सितंबर 2023 को जर्जर बस स्टैंड, बसों को खड़ी करने की जगह की कमी,बैठने की व्यवस्था, टपकती छत,पीने के पानी की कमी, और स्वच्छ शौचालयों की कमी, गंदगी जैसी समस्याओं को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। 19 फरवरी 2024 को, कलेक्टर ने शिकायत को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) किरंदुल को सौंप दिया।सीएमओ ने 13 मई 2024 को वेबसाइट पर जवाब दिया कि,पुराने बस स्टैंड को 26 फरवरी 2021 को कंडम घोषित कर दिया गया था।
शहीद स्मारक के पास एक नया यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है और नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए वन विभाग से ग्राम पंचायत कोडेनार के समीप कक्ष क्रमांक आर .एफ . 1853 में 1.99 हेक्टेयर भूमि1.99 हेक्टेयर भूमि पर नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। भूमि व्यपवर्तन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
इस सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रवेश जोशी ने मुख्यमंत्री,जन शिकायत विभाग,जिला कलेक्टर और किरंदुल नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने उम्मीद जताई कि किरंदुल के लिए नया बस स्टैंड जल्द से जल्द बनकर तैयार हो , इसके लिए आग्रह भी किया। जिससे नगरवासियों को काफी सुविधा होगी।
यह खबर किरंदुलवासियों के लिए राहत की बात है, जो लंबे समय से नए बस स्टैंड का इंतजार कर रहे थे।
Comments