गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : 18 मई शनिवार को ओड़िशा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस पर छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के विधायक व राजश्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ओड़िसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम पद्मपुर एवं कुंजझरिया में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामवासियों से भेंट की और उनसे 20 मई के चुनाव में कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया।
छत्तीसगढ़ पुनः विकास पथ पर अग्रसर हो चुका है अब बारी है ओड़िशा की। प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से शीघ्र ही ओड़िशा में विकास का कमल खिलेगा और ओड़िशा का विकास रथ आगे बढ़ेगा की बात मंत्री श्री वर्मा ने मीडिया कर्मियों से कहा।
Comments