मुरुम खदान धंसने से मलबे में दबे तीन युवक, एक की मौत, 2 घायल

मुरुम खदान धंसने से मलबे में दबे तीन युवक, एक की मौत, 2 घायल

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही :  जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मुरुम की अवैध खदान ढहने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह पूरा मामला गौरेला थाना का है.

गौरेला थाना के दर्री क्षेत्र पर पहले खुदाई के दौरान बने तालाब के कारण निकाली गई मिट्टी और मुरुम से पहाड़ नुमा मुरुम की खदान निर्मित हो गई थी. जिसे आसपास के गांव के लोग अपने इस्तेमाल के लिए खोदकर ट्रैक्टर में भरकर ले जाते रहे है. जहां पिछले तीन दिनों से मृतक दिनेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मुरुम खोदकर ले जा रहे थे.

वहीं आज सुबह जब इस पहाड़ नुमा खदान से मुरुम को खोदने के लिए दिनेश वहां उतरा तो मुरुम का सारा मलबा उसके ऊपर गिर गया. इस दौरान मुरुम में दबने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ गए दो अन्य साथी भी इस घटना में घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से इन तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरेला लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायल युवकों का इलाज जारी है. इस मामले नै पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments