सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन,एनएमडीसी, बचेली के परियोजना स्थित विद्यालयों ने कीर्तिमान स्थापित किया

सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन,एनएमडीसी, बचेली के परियोजना स्थित विद्यालयों ने कीर्तिमान स्थापित किया

 

बचेली :  एनएमडीसी, बचेली के परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के कुशल संरक्षण में परियोजना स्थित सभी विद्यालयों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है।

केंद्रीय विद्यालय, बचेली में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इनमें से आठ छात्रों के अंक 90% से ऊपर हैं एवं 60 छात्र 60% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुएl कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। सभी 24 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय के 24 छात्र परीक्षा में बैठे एवं 23 छात्र उत्तीर्ण हुए।

डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय का परिणाम शत प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय का परिणाम 85.18% रहा। कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 93.65 प्रतिशत रहा। डीएवी में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 71.90% रहा।

एनएमडीसी, बचेली के परियोजना स्थित विद्यालयों के शिक्षक समुदायों ने अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु के कुशल मार्गदर्शन व संरक्षण के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालयों द्वारा उपरोक्त श्रेष्ठ उप्लब्धियां प्राप्त करने पर अधिशासी निदेशक श्री बी वेंकटेश्वरलु ने इसे अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय बताया है। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments