नई दिल्लीः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है। भारत सरकार ने दोनों बड़े नेताओं के निधन पर देश में 21 मई को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिवंगत व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। शोक के दिन पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
बता दें कि ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे। सभी पड़ोसी देश अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से तबरेज शहर जा रहे थे। ईरान और अजरबैजान की सीमा पर पहाड़ी क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण वर्जेकान के आसपास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।
ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के निधन ने वैश्विक समुदाय में चिंता बढ़ा दी है। दुनिया भर के देशों ने दोनों नेताओं के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दरअसल, ईरानी राष्ट्रपति का निधन ऐसे वक्त में हुआ है जब मध्य पूर्व क्षेत्र में गहरी अशांति छाई हुई है। राष्ट्रपति रईसी की मौत से कुछ हफ्ते पहले दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में ईरान द्वारा इज़राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए थे।
Comments