बालोद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली वि ख डौण्डी में चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के बाईसवें दिवस में जिला खेल अधिकारी बालोद शिक्षा विभाग किशोर मेहरा जी निरीक्षण में पहुंचकर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण की गतिविधियों को देखा ,तथा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सुचारू एवं सतत् चलाने के लिए बधाई भी दिए। जिला खेल अधिकारी बालोद किशोर मेहरा जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल के प्रति लगाव रखने एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में बेहतर खेलने के टिप्स बताए ,और कहा कि हम सभी को मेहनत जरूर करनी चाहिए, सफलता, असफलता बाद की बात है। खेल से मन मस्तिष्क व पूरा शरीर स्वस्थ्य रहता है खेल से मानसिक तनाव भी दूर होते हैं।मंगलवार को युनिक स्पोर्ट्स क्लब डौण्डी व चिखली के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया ।
25-25 मिनट के इस मैच मे पहले हाफ तक दोनों ही टीम एक दूसरे के पोस्ट में गोल मारने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में चिखली ने आक्रमक खेलते हुए 1-0 से बढ़त बनाया फिर डौण्डी ने भी गोल बराबर करने अनेक आक्रमण किये,पर सफलता नहीं मिल पाया। जिला खेल अधिकारी ने विजेता टीम के पांच बच्चों को फुटबाल शूज देने की घोषणा किये, तथा रनर अप टीम को पुरूस्कार स्वरूप निविया साइनिंग स्टार बाल देकर सम्मानित किये। वहीं आज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के तहत् बच्चों को यातायात नियमों व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी संजय ठाकुर,व टोमन विनायक द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक सपन जेना, बरही व्यायाम शिक्षक चन्द्रशेखर नेताम, संजय ठाकुर, के कुमार, टोमन विनायक, मुख्य कोच नीलेश गौर, सहायक कोच जगप्रीत संधू , इस शिविर के मेन्टर चन्द्रशेखर पवार एवं सभी बच्चे उपस्थित थे।
Comments