इस पार्टी को लग रहा झटके पे झटका, छठवें चरण के मतदान से एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

इस पार्टी को लग रहा झटके पे झटका, छठवें चरण के मतदान से एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

बालासोर:  बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पाणिग्रही ने बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने पत्र में कहा, ”मैं तत्काल प्रभाव से बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।”

बता दें कि पाणिग्रही 2014 और 2019 में बालासोर जिले के सिमुलिया निर्वाचन क्षेत्र से बीजू जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे और नवीन पटनायक की सरकार में उन्हें पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया। बाद में उन्हें मंत्रालय से हटा दिया गया। उन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल का प्रत्याशी नहीं बनाया गया।

इससे पहले, अरबिंद धाली, रमेश चंद्र साई, परसुराम ढाडा, प्रेमानंद नायक और सिमरानी नायक जैसे निवर्तमान विधायकों ने बीजद की ओर से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं|

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments