किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सिविल विभाग में निविदा कार्य लेकर संपादन करने वाली 92 सदस्यों की ठेकेदारों की संस्था किरंदुल कॉंट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 22 मई को निर्धारित हुआ। जो बुधवार सुबह 08 बजे से ठेकेदार संघ के भवन में मतदान ठेकदारो क़े द्वारा किया गया। जहाँ अध्यक्ष पद पर अतुल सिँह ने अपने प्रतिद्वान्दी विपुल राय को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की तो वही सचिव पद पर हरिशंकर मुखर्जी ने अपने प्रतिद्वान्दी बबलू सिद्दीकी को हराकर सचिव की कुर्सी अपने नाम किया.इस चुनाव मे उपाध्यक्ष की पद पर मंगल कुंजाम और नविन राय ने जीत हासिल किया और सहसचिव पद पर कृष्ण जीवन शुक्ला और ज़ी अमन ने जीत दर्ज किया तो कोषाध्यक्ष की पद पर बाबू राव और कार्यालय सचिव क़े पद पर सुजीत पिल्लई ने जीत हासिल किया.



Comments