किरंदुल : लौहनगरी किरन्दुल के गजराज कैंप में विश्व कल्याण की कामना को लेकर संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया।शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस मंगलवार रात्रि को डोंडीलोहारा बालोद से पधारे प्रवचनकर्त्ता ज्योतिषी रूखमणी नंदन पंडित पूरन प्रसाद शर्मा द्वारा मंधार की कथा,शमी पत्र की कथा सुनाई गई।इसके साथ ही बेल पत्र वर्षा,मांगलिक दोष निवारण,राहु शांति, कालसर्प दोष निवारण,हवन यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन हुआ।जिसमें सैकडों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया बुधवार दोपहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं।



Comments