संजय जांगड़े बलौदाबाजार : नगर पंचायत लवन में इन दिनों नगर के तालाबों से मिट्टी खनन कर हाइवा से लोडिंग कर परिवहन का मामला सामने आया है।जिसके लिए जेसीबी मशीन से खनन करने वाले ठेकेदार नगर पंचायत लवन से स्वीकृति लिया है या नहीं किसी के पास जानकारी नहीं है आखिर मिट्टी को खनन कर कौन से कार्य में उपयोग किये जा रहे हैं इसके भी नगर पंचायत लवन के सीएमओ को जानकारी नहीं है नहीं कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार है कि आखिर नगर पंचायत के अधिकारियों के जानकरी में है या नहीं या जानबूझकर अनजान बने हुए हैं या कोई और बात है जिसके चलते कोई मुँह खोलने को तैयार नहीं है आखिर नगर पंचायत लवन के तालाबों से हो रही मिट्टी खनन एवं परिवहन का विभागीय स्वीकृति है या नहीं सम्पूर्ण तथ्य जांच एवं उजागर का विषय बना हुआ है।
तकरीबन रोजाना सैकड़ों हाइवा मिट्टी तालाबों से जेसीबी मशीन के खनन से निकलकर रहा है ,मिट्टी कंहा जा रहा है क्या मिट्टी तालाबों के किनारे बिछाया जा रहा है या फिर बाहर बेचा जा रहा है?क्या प्रत्येक हाइवा मिट्टी की कीमत हजारों में है?क्या अभी तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाखों की मिट्टी निकालकर बाहर बेचे गए होंगे?तालाबों से मिट्टी खनन एवं परिवहन के अपने कुछ नियम है, क्या इन दिनों लवन के तालाबो से जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन करने एवं परिवहन नियमों के अंदर है या बाहर है?सम्पूर्ण तथ्यों पर जांच के बाद ही वास्तविक सच्चाई उजागर होगी फिलहाल मिट्टी खनन परिवहन में जांच प्रथम चरण हैं जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्रवाई द्वितीय चरण में होगा?जांच कौन करेगा यह भी अपने आप मे एक सवाल है?जिसके जवाब में कोई आगे अभी तक नहीं दिख रहा है?सूत्रों की माने तो यदि नगर पंचायत लवन के निगरानी में यह कारनामा हो रहा है तो नगर पंचायत लवन से निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की उम्मीद बेईमानी होगा वंही खनिज विभाग भी कार्रवाई के लिए सक्षम है।अब देखना होगा कार्रवाई के लिए कौन पहले पहुँचता है।इस मामले पर संवेदनशील कलेक्टर के एल चौहान ने मीडिया द्वारा जानकारी देने पर बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिला है जांच एवं कार्रवाई करवाते हैं।
Comments