रायपुर: 24 साल बाद सतीश जैन ने एक बार फिर ‘मोर छइयां भुइंया-2’ बनाई है जो अब बड़े पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है। यह फिल्म आज यानी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बताया गया कि यह फिल्म डेढ़ करोड़ की लागत से बनी है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने ‘मया के मौसम’ को 2 मिलियन और ‘टुरी आइसक्रीम खाके’ को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
राजनीतिक परिदृश्य पर है आधारित
बता दें कि सतीश जैन की यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है। निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि बताया गया कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे मेरा मकसद यह था कि मैंने 24 साल पहले “मोर छंइहा भुंईया” बनाई थी। तब यह छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फिल्म थी। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में बसी हुई है।” इस फिल्म का क्रेडिट मैं किसी से भी शेयर नहीं करना चाहता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली फिल्म ‘मोर छंइहा भुंईया’ शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष थी। अब यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करती है, जिसे काफी मेहनत से बनाया गया है।
इस फिल्म के पार्ट 2 में कई कलाकार पहले पार्ट के समय पैदा भी नहीं हुए थे। फिल्म के कलाकार मन कुरैशी, दीपक साहू, दीक्षा जायसवाल और एल्सा घोष मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म को लेकर अभिनेता मन कुरैशी ने बताया कि, ‘मोर छंइहा भुंईया छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है, एक ब्रांड है, जिससे लोग कनेक्ट रहते हैं। पार्ट 2 काफी अच्छी बनी है। फिल्म का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया गया है। उम्मीद है कि यह पुराने वाले से भी ज्यादा बड़ी सुपरहिट साबित होगी।’
Comments