बालोद : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में आज शुक्रवार को शाम उ मा वि चिखली में कम्प्यूटर शिक्षा की जानकारी दी गयी। बच्चों को कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान के बारे में के कुमार व्याख्याता ने स्टार्ट, डेस्कटॉप,सटडाऊन,व पावरप्वाइंट की जानकारी दी गयी।20मई से प्रारंभ इस शिविर में संजय ठाकुर ने जैव विविधता पर, टोमन विनायक ने यातायात सड़क नियम व पर्यावरण संरक्षण, चन्द्रशेखर पवार खेल, भागीरथी कुलदीप द्वारा गायन, वादन, व नृत्य की शिक्षा दी जा रही है प्राचार्य विनिता सैनी ने बताया कि पूरे दस दिनों तक चलने वाली शिविर में प्रति दिन अलग अलग कार्यक्रम किया जा रहा है जिससे बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी हो सके,क्योकि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ।
Comments