गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : दिनांक 24 मई2024 को दोपहर 12.00 बजे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अपराध समीक्षा बैठक* लिया गया, जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों, धारा 363 भादवि के मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सदानंद कुमार द्वारा स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक, अंवैधानिक एवं असमाजिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करे। जिले के कई थाना/चौकी में काफी अधिक संख्या में अपराधों के लंबित रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में नाराजगी व्यक्त कर एवं सबंधित प्रभारियों को फटकार लगाते हुए मौके पर ही उनकी सेवा पुस्तिका में सजा आदेशित किया गया। उन्होंने संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी 15 दिवस में सभी लंबित अपराधों का निकाल करने हेतु हिदायत दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धारा 363 भादवि के मामले में गुम बालक-बालिकाओं की सकुशल वापसी के लिए साइबर टीम का सहयोग को लेकर समुचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री, विशेषकर महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर, महुआ दारू पर रोक लगाने हेतु समस्त प्रभारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया। उन्होंने बैठक में उपस्थित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र अंतर्गत थाना/चौकी का नियमित अंतराल में निरीक्षण कर, अपराध, मर्ग, शिकायत आदि का पर्यवेक्षण करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निकल करने हेतु निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
Comments