सरायपाली : नगर पालिका क्षेत्र के सभी 15 वार्डों में बरसात के पूर्व टूटे-फूटे नालियों की मरम्मत व नालियों की साफ करने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है, जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वर्षा ऋतु आने के पूर्व सभी नालियों की मरम्मत पूरा कर ले और बरसात में कहीं पर भी पानी निकासी संबंधित कोई समस्या ना हो, जिसके चलते विभिन्न वार्डों में इन दोनों सफाई का कार्य व नाली का मरम्मत का कार्य जारी है।
बता दें बरसात में पानी निकासी का अभाव होने पर कई स्थानों पर वर्षा के पानी का जमाव होने पर एक ओर जहां कीचड़ का लोगों को सामना करना पड़ता है, तो वहीं दूसरी ओर पक्की सड़क में पानी का जमाव होने से रोड उखड़ने लगते हैं, पानी निकासी कि समुचित व्यवस्था करने, जर्जर नालियों को मरम्मत करने व नाली की सफाई करने नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा ठेकेदार व नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है,कि वे नाली सफाई निर्माण व मरम्मत का कार्य बरसात के पूर्व पूरा कर ले,बारिश में कहीं पर भी पानी निकासी की कोई समस्या सामने ना आए इसे ध्यान में रखते हुए वर्षा ऋतु आने के पूर्व से कार्य योजना बनाकर कार्य करवाया जा रहा है। मालूम हो कि शहर के मुख्य मार्ग के कई स्थानों पर नाली के अभाव में पानी का जमाव जगह-जगह होता था,इसके अलावा कई मोहल्ले में नाली तक पानी नहीं पहुंचता था इन सभी परेशानियों से बरसात में निजात दिलवाने व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने वर्षा ऋतु आने के पूर्व से ही कार्य प्रारंभ कर दी गई है, और नाली सफाई व मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
गौरव पथ निर्माण में बन रहे नाली में ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल बन रहे बाधक
इन दिनों घंटेश्वर मंदिर से बैतारी चौक तक बन रहे गौरव पथ निर्माण में रोड के दोनों छोर नाली बनाई जा रही है लेकिन कई जगह ट्रांसफार्मर,विद्युत पोल आने के कारण नाली अधूरा है, नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा विद्युत विभाग व ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वे बरसात के पूर्व विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करें, और किसी भी हाल में वर्षा ऋतु आने के पूर्व गौरव पथ के नाली का निर्माण भी पूर्ण करने ठेकेदार को कहा गया है। शहर के बीचों-बीच बना रहे गौरव पथ निर्माण में सर्वप्रथम नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है और लगभग आधा से अधिक नाली निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
बारिश के पानी की निकासी के लिए की जा रही है समुचित व्यवस्था- अध्यक्ष
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु आने के पूर्व बारिश का पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नाली की सफाई,मरम्मत और टूटे-फूटे नाली के स्थान पर नए नाली का निर्माण आदि का कार्य करवाया जा रहा है ताकि बरसात में बारिश के पानी की निकासी की कोई समस्या ना आए।
Comments