परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : ग्राम रसेला में आज कांग्रेसियों के द्वारा नक्सली महले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण एकत्रित हुए एवं एवं सभी शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके के लिए प्रार्थना की गई। वहीं आज तक इस हमले में शहीद हुए नेताओं के परिजनों को न्याय नहीं मिलना दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए खेद जताया। वहीं इस अवसर पर जिला महामंत्री सैय्यद चिराग अली को कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द निदान की मांग भी की गई।
इस अवसर पर वीरेंद्र ठाकुर, दयालु राम कुंजाम, नारायण सोरी,डगेश्वर मांझी, शिवदास, नारायण ओंटी, आनंद जायसवाल, राघवेन्द्र यादव,मंशुराम, पुनीत ध्रुव के साथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।
Comments