बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति गठित कर दी है। साथ ही हादसे की जांच करते हुए राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश के बाद पूर्व विधायक अनिता शर्मा के नेतृत्व में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की जांच समिति गठित की गई है। जांच समिति के सदस्य घटना स्थल का दौरा करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। आठ सदस्यीय समिति में पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बारूद फैक्ट्री के लाइसेंस एवं सुरक्षा मानकों की कब-कब सरकार ने जांच की। इसे भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
इस प्रकार के विस्फोटक एवं संवेदनशील सभी इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू तत्काल किया जाना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। कांग्रेस ने घटना में मृतको के परिवारों को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा व पर्याप्त चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है।
Comments