छत्तीसगढ़ में  Sex racket का पर्दाफाश : लॉज में चल रहा था देह व्यापार, तीन लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़े गए

छत्तीसगढ़ में Sex racket का पर्दाफाश : लॉज में चल रहा था देह व्यापार, तीन लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़े गए

रायगढ़ :  एक लाॅज में चल रहे सेक्स रैकेट का रायगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मौके से 3 लड़कियों के साथ 3 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. पुलिस ने मौके से लाॅज के मालिक को भी पकड़ा है. यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को क्षेत्र के एक लाॅज में सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिली थी. यह भी जानकारी मिली थी कि बाहर से काॅलगर्ल इस लाॅज में आकर रूकती है. इसके बाद ग्राहकों को लड़कियां लाॅज में ही उपलब्ध कराई जाती थी. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद खरसिया थाना प्रभारी संभाल रहे प्रशिक्षु IPS आकाश श्रीमन, ASP आकाश मरकाम ने आज दोपहर के वक्त लॉल में छापा मारा. पुलिस ने मौके से तीन लड़कियों के साथ 3 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में मौके से पकड़ा है. लाॅज के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस लाॅज के सारे रिकार्ड को जब्त कर लड़कियों और लाॅज के संचालक का मोबाइल डिटेल खंगाल रही है. रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि कार्रवाई जारी है, पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी. इस रैकेट का सरगना कौन है ? जानकारियों को जुटाने के लिए पुलिस लड़कियों और लाॅज के मालिक से पूछताछ कर रही है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments