छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी-तूफान ने मचाया कहर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी-तूफान ने मचाया कहर

रायपुर  : एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बीती रात तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है। इस दौरान कई पेड़ भी गिर गए और बिजली की टारे भी टूट गई। अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है। वहीं सोमवार सुबह से ही कई इलाकों में में बादल छाए हुए हैं और आज भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कोंडागांव में आंधी-तूफान ने मचाया कहर

 मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में तेज आंधी तूफ़ान ने जमकर कहर मचाया है। तेज आंधी तूफान के चलते शहर के 20 से ज्यादा बड़े पेड़ धाराशायी हो गए हैं। वहीं इस आंधी-तूफ़ान के चलते कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। बिजली के तार टूटने से देर रात से बिजली व्यवस्था प्रभावित है। वहीं आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

धमतरी में भी बदला मौसम का मिजाज

 वहीं, प्रदेश के धमतरी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया है। यहां तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है। घटुला पांडरवाही में आंधी ने जमकर तबाही मचाई है। यहां तेज आंधी के चलते बिजली के पोल उखड़ गए हैं और 10 से 12 पेड़ धाराशायी हो गए हैं। आंधी के चलते एक गाय के उपर बिजली का पोल गिर गया, जिससे गाय की मौत हो गई। वहीं इस घटना में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments