जिले में सक्रिय 01 हार्डकोर ईनामी सहित 03 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जिले में सक्रिय 01 हार्डकोर ईनामी सहित 03 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 सुकमा  : जिला सुकमा में  नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 26.05.2024 को सउनि. पण्डा कन्ना डीआरजी के हमराह जिला बल, डीआरजी सुकमा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम जबेली, रसातोंग, सिंगाराम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान रसातोंग से जबेली जाने वाले के पकडंडी रास्ते के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. कवासी पोज्जा पिता कवासी भीमा (सिंगाराम आरपीसी सीएनएम कमाण्डर, ईनाम 01 लाख रूपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी जबली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा (छ0ग0), 02. ताती उर्फ मड़कम पोज्जा पिता स्व. मड़कम गंगा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) उम्र 35 वर्ष जाति दोरला निवासी जबेली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा (छ0ग0) होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। पूछताछ पश्चात उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर 01 नग स्टील टिफिन बम लगभग 02 किग्रा. 05 नग जिलेटिन रॉड, 05 नग डेटोनेटर, 20 मीटर लगभग बिजली वायर, 02 फीट कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया।

उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली एलओएस कमाण्डर सोड़ी जोगा के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों नक्सलियों के खिलाफ थाना गोलापल्ली में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।इसी क्रम में दिनांक 26.05.2024 को थाना गोलापल्ली से निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह थाना प्रभारी एवं पीसी. प्रकाश शुक्ला के हमराह जिला बल व 18 वाहिनी छसबल की सयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पुजारीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम पुजारीपारा के पास जंगल में 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने/छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम तुरसा एंका पिता तुरसा चंद्रा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी पुजारीपारा गोलापल्ली का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने पर थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर तुरसा एंका थाना गोलापल्ली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.08.2022 को तारलागुड़ा -किस्टाराम के मध्य रोड़ खोदने एवं सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया, घटना के संबंध में थाना गोलापल्ली में अपराध क्रमांक 01/2022 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 3 लोक सम्पति निवारण अधिनियम, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में तुरसा एंका के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.05.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments