दंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 25 मई को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम गुमलनार, मुस्तलनार, गिरसापारा के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुये थे इसी दौरान दिनांक 26 मई के लगभग 16.30 बजे जंगल पहाड़ी में आगे बढ़ने के दौरान ग्राम गुमलनार के गिरसापारा से कुछ दूर टेकरी के पास डीआरजी की टीम को देखकर पूर्व से घात लगाए माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी ब्लास्ट किया गया तथा जंगल की ओर कुछ लोग भागने लगे जिस पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की टीम द्वारा मुस्तैदी से उनका पीछा कर घेराबंदी किया गया जिससे 07 महिला व 08 पुरूष माओवादियो को पकड़ने में सफलता मिली।उपरोक्त माओवादियों का कृत्य द्वारा धारा 147, 149, 307 भादवि0 3,4,5 16, 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध का घटित होना पाये से थाना गीदम में अपराध क्रमांक 66/2024 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।प्रकरण में पकड़े नक्सली माओवादियों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वे छुपकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से घात लगाकर बैठे थे।उपरोक्त आरोपियों का धारा-27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जिसमें आरोपीगणों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर इनके पास से आईईडी,इलेक्ट्रीक वायर,डेटोनेटर,टिफिन,नक्सल पैम्पलेट पर्चे, साहित्य,पिठ्ठू बैंग,नक्सल वर्दी,सब्बल,फावड़ा एवं अन्य दैनिक उपयोग समान जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित में संलिप्तता पाये जाने से कुल 15 लोगों का गिरफ्तारी का कारण बताते हुए दिनांक 27 मई को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजनों को दी गयी तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहॉं माननीय न्यायालय द्वारा सभी 15 आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया।
Comments