दंतेवाड़ा : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कुमार विश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 मई 2024 से जिले के सभी नगरीय निकाय विकासखंड में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।समर कैंप 2024 के तहत जिले के कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं आर्टस ,पेंटिंग , ड्राइंग, ड्रामा, डांस , गीत संगीत के माध्यम से विभिन्न विधा जैसे वृक्षारोपण, सामाजिक त्योहार, पानी बचाओ, स्थानीय त्यौहार, जैविक खाद्य निर्माण, सामाजिक असमानता, प्राथमिक उपचार, स्थानीय खानपान, सिंगल यूज प्लास्टिक, फिल्मों का प्रदर्शन, बालिका शिक्षा एवं बाल अधिकार तथा पालक सम्मेलन संबंधी विविध गतिविधियां की जाएंगी जिसे बच्चे भली-भांति सीख पाएंगे।समर कैम्प के तृतीय दिवस बुधवार को किरन्दुल शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विद्यानगर में नगरपालिका के अधिकारी द्वारा बच्चों को जैविक खाद बनाने के संबंध में जानकारी दी गई।समर कैंप को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।सभी स्थान में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मस्ती के पाठशाला समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार पाएंगे, साथ ही नई नई गतिविधियों से परिचित होंगे।मौके पर संकुल समन्वयक शंकर चौधरी,एच एल बेलसरे,माधव राव,विद्यालय की प्राचार्य उमा ठाकुर, संकुल प्राचार्य एन एस नेताम,आभा सिंह चौहान,रूप कुमार झाड़ी,सतपाल सिंह,टीकम साहू,टी ए खान,पुहुप साहू,रामगुलाल साहू एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।
Comments