डौंडीलोहारा : नगर के संजयनगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लूणकरण ठाकुर ने बताया की नशा नाश की जड़ है अतः हम सभी को नशापान से दूर रहना चाहिए। उन्होंने तम्बाकू/धूम्रपान निषेध दिवस के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बतलाया की बीड़ी , सिगरेट , शराब आदि के सेवन करने से हमारे शरीर में गंभीर बीमारियो का डेरा व बसेरा होता जाता है जो बाद में कैंसर जैसे भयावह रोग का कारण बनता है अतः हम सबको नशापान, धूम्रपान आदि व्याधियों से खुद दूर होकर परिवार को भी दूर करना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी रवीद्रनाथ योगी व जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों , विद्यार्थियों व विद्यालयीन स्टॉफ को नशापान नही करने हेतू शपथ दिलवाया गया।कार्यक्रम में संकुल स्रोत समन्वयक मोहित कुमार भौसार्य, प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग कमल कुमार आलेंद्र सहित समस्त हायर सेकंडरी, हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल शिक्षक - शिक्षिकाये,विद्यालयीन कर्मचारी व बच्चें उपस्थित थे।
Comments