मीडिया सेंटर बन कर हुआ तैयार, मतगणना की मॉकड्रिल हुई पूरी
कैमरों से भी होगी निगरानी, अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल,स्मार्ट घड़ी पर प्रतिबंध
भीषण गर्मी को देखते हुए की जा रही है विशेष व्यवस्था,ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगा दही,छाछ एवं आमपना
गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : लोकसभा निर्वाचन 2024 आम चुनाव अन्तर्गत 4 जून को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मीडिया सेंटर,स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाआंे के केन्द्र बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने मतगणना स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। मतगणना की माकड्रिल आज सुबह 8 बजे की गई साथ ही 10 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को मतगणना स्थल का अवलोकन कराया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने सहायक रिटर्निगं अधिकारियों को मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए है। मौके पर संलग्न पुलिस कर्मचारियों,अधिकारियों को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। मतगणना हाल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगी।अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इसकी अलग से सूचना दे दी गई है।
मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य-
मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है। मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारियों का प्रवेश बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट जिसे गेट क्रमांक 2 से बनाया गया है। केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही मोबाईल एवं सहायक उपकरण मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीवी की भी व्यवस्था की गई है।
मतगणना स्थल पर तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था,कैमरों से भी होगी निगरानी,अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल,घड़ी पर प्रतिबंध
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून को नवीन मंडी परिसर बलौदा बाजार में प्रातः 07 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी,लैपटॉप,आईपैड, हथियार,माचिस,ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री के एल चौहान ने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। जहा पर मतगणना हेतु जांजगीर चांपा एवं रायपुर लोकसभा सह उप क्षेत्र विधानसभावार कक्ष तैयार किया गया है। जहा पर बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 14-14 टेबल एवम् कसडोल के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं। इन टेबलो से बलौदाबाजार में 22 राउंड,भाटापारा में 21 राउंड एवं कसडोल में 20 राउंड में मतगणना पूरी होंगी। मतगणना परिसर में सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कुल 03 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में जिला पुलिस बल तैनात रहेगा, यहां 100 मीटर के परिधि में किसी की भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।द्वितीय चरण में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे जिनके द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम हेतु सघन जांच की जाएगी। तृतीय चरण में मतगणना कक्ष के बाहर भी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स तैनात होंगे और उनके द्वारा भी सघन जांच की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंडी परिसर के गेट क्रमांक 1 से अभ्यर्थियों के अधिकृत अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों का प्रवेश द्वार बनाया गया है। बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट को क्रमांक 2 आगे वाले को क्रमांक 1 बनाया गया है। अधिकारियो कर्मचारियों की पार्किंग मंडी परिसर के अंदर, राजनीतिक दलों के अधिकृत अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग परिसर के बाहर रखी गई है।
भीषण गर्मी को देखते हुए की जा रही है विशेष व्यवस्था
भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के निर्देश में मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों अधिकारी,पुलिस के जवानों साथ अधिकृत ऐजेंटो के लिए पीने के पानी की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पूरे परिसर में जगह जगह ठंडी कैन का जार युक्त पानी उपलब्ध रहेगी ताकि सभी को पर्याप्त पेयजल मिलती रही है। साथ ही अलग से रनिग वाटर एवं बड़े बड़े ड्रमों में छोटी छोटी पानी की बॉटल ठंडी हुई उपलब्ध रहेंगी।
इसके साथ ही पहली बार सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस एवं अधिकृत एजेंटो के लिए छाछ,दही एवं आमपना की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है। बीच बीच में सभी को पिमरमेंट भी अलग से प्रदान किया जाएगा। इसी तरह मतगणना कक्ष में गर्मी कम से कम लगे इसके लिए सभी कक्षो पर्याप्त कूलर लगाया गया है। कूलर में पानी हमेशा उपलब्ध रहे इसके लिए अलग से कर्मचारी को नामजद ड्यूटी लगाई गई है। साथ कक्ष में गर्म हवा बाहर जाएं इसके लिए नए जगह बनाकर एडजास्ट फैन भी अलग से पहली बार लगाई गई है। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश लोगो को कम से कम गर्मी लगे इस पर जोर रखा गया है। साथ ही किसी की व्यक्ति की तबियत बिगड़ जाती हो तो उसके लिए परिसर के अंदर बाहर 1-1 कुल 2 एम्बुलेंस सहित डॉक्टरों की पूरी टीम उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही परिसर में एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है।
Comments