गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में वर्तमान समय में असमाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न स्थानों में धार्मिक आस्था के प्रतीक चिन्ह, मंदिर एवं मूर्तियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं को रोकने एवं ऐसे आपराधिक तत्वों की पहचान करने में आमजनों का भी योगदान अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह सभी आस्था के केंद्र सभी ग्रामों में स्थित होने के सांथ-सांथ ग्राम के आस्था का केंद्र बिंदु है। इन घटनाओं को रोकने एवं ग्रामों में सर्वधर्म वर्ग सम्मान एवं सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने सार्थक पहल अभियान के तहत जिले के सभी थाना चौकियों में विशेष निर्देश जारी कर जागरूकता अभियान चलाने की दिशा का सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं जिसके परिपालन में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र अंतर्गत "सियान बैठका" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस बल द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधि, विशेषकर युवा वर्ग के साथ बैठकर आस्था के प्रतीकों का सम्मान एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक समझाइश देते हुए जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा ग्रामों में बैठक का आयोजन कर समझाइस देते हुए बताय जा रहा है कि- विभिन्न धार्मिक ग्रंथों, धार्मिक गुरूजनों एवं महापुरुषों के अनुसार सर्वधर्म का सम्मान एक सभ्य समाज की पहचान है। आज हम किसी को सम्मान देते हैं तो उसके बदले में हमें भी सम्मान मिलता है। किसी भी धर्म अथवा वर्ग के आस्था के प्रतीक का अपमान, सभ्य समाज की निशानी नहीं है, ऐसा करके हम स्वयं, अपने धर्म एवं वर्ग को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम में स्थित धार्मिक मंदिर, मूर्तियों एवं आस्था के प्रतीक चिन्हों की सुरक्षा एवं उनका रखरखाव सर्वप्रथम हम ग्रामवासियों की ही जिम्मेदारी है, क्योंकि यह सभी धार्मिक एवं पूजनीय स्थल हमारे ग्राम के बीच एवं हमारे नजरों के सामने ही है। यदि हम इनमें आस्था रखते हैं, इनका पूजन करते हैं, तो उनका रखरखाव एवं सुरक्षा करना भी हमारा परम कर्तव्य है।
विभिन्न ग्रामों में विशेषकर युवा वर्गों को ग्राम में स्थित सभी धर्म एवं वर्गों के धार्मिक मंदिरों, आस्था के प्रतीक चिन्हों के प्रति आदर भाव रखना एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने हेतु समझाइस दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें मुख्य रूप से बताया जा रहा है, कि ऐसा कोई भी कार्य ना करें, जिससे आपका भविष्य बर्बाद हो जाय, अपने उज्जवल भविष्य, सर्वधर्म एवं वर्ग विशेष की आस्था के प्रति किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना करें। ग्राम में शांति एवं भाईचारा बनाए रखना युवा वर्ग के ही हाथ में है, क्या आज का युवा वर्ग इतना कमजोर हो गया है कि किसी के भी भड़कावे मे आकर या एक सोशल मीडिया के पोस्ट के झांसे में आकर किसी भी अन्य धर्म अथवा वर्ग का अपमान कर सकता है। इन बातों को अमल में लाकर ग्राम के युवा वर्गों को संयमित व्यवहार कर ग्राम, समाज, अपने धर्म एवं वर्ग के प्रति आदर भाव रख अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने हेतु समझाइस दिया जा रहा है। जिले में "सियान बैठका" जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है।जिला के थाना लवन ,कसडोल, गिधौरी ,गिरौदपुरी ,सिमगा, पलारी, सुहेला, भाटापारा ,हथबन्द, सीटी कोतवाली सहित अन्य चौकी थाना में यह अभियान पुलिस विभाग द्वारा गॉव गॉव जाकर चलाए जा रहे हैं।
Comments