दंतेवाड़ा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभा कक्ष में एसडीएम जयंत नाहटा के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना के लिए निर्वाचन संबंधी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों की बैठक ली गई।बैठक में उन्होने सभी नोडल अधिकारियों से उन्हे सौपें गये निर्वाचन दायित्वों के संबंध में की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्हें गंभीरता पूर्वक निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक में मतगणना स्थल पर भोजन, पेयजल, साफ सफाई,विद्युत एवं कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पुनरावृत्ति एवं अंतिम परिणाम पत्र तैयार करने, इंटरनेट एवं दूरसंचार की सुविधाओं के संचालन, मतगणना कार्मिकों के मोबाइल तथा अन्य सामग्री जमा कराने,मीडिया सेंटर में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए आवश्यक व्यवस्था, मतगणना कंट्रोल रूम में सूचनाओं के आदान प्रदान, ईवीएम, व्ही व्ही पैट, प्रपत्र सीलिंग एवं ईवीएम परिवहन सहित इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे,उप पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन, डीएसपी कृष्ण कुमार चन्द्राकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।



Comments